Connect with us

वर्ल्ड

दुनियां को एक सीख देने के लिए जिंदगी भर की कमाई दौलत लुटा दी।

Published

on

 

THE NEWS FRAME

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो उपलोड किया गया है जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति डॉलर से भरे बैग में से डॉलर निकाल कर ऊपर फेंक रहा है जिससे डॉलर उड़ कर आसपास बिखर जा रहा हैं। वहीं आसपास के लोग उस डॉलर को चुनने में लगे हुए हैं। यह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 


दोस्तों यह कोई आम वीडियो नहीं हैं। इसकी जब सच्चाई आप जानोगे तो आपको जिंदगी की असली सच्चाई का पता चल जाएगा। 


अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक व्यक्ति बहुत दिनों से बीमार पड़ा हुआ था। उसकी बीमारी की खास वजह कोविड-19 थी। उसका इलाज तो हो रहा था लेकिन कुछ दिनों के बाद वह मर गया। लेकिन मरने से पहले उसने अपने दोस्त के नाम एक वसीयत लिखी। जिसमें उसकी आखरी इच्छा यही थी, कि “मेरा सारा पैसा सड़क के बीचो-बीच ले जाकर आसमान में उछाल-उछाल कर लुटा देना। जिससे दुनियां के लोगों को यह सीख मिले, कि दुनिया की सारी दौलत भी किसी इंसान की सेहत से ज्यादा कीमती नहीं होती। ये मात्र वो कागज के चंद टुकड़े थे जिसको कमाने के चक्कर में मैने अपना शरीर बे वक्त खो जाने दिया।” 

आइये इस विडीयो को देखते हैं।

मरते-मरते सच ही कह गया वह इंसान। दुनियां का हर इंसान भाग रहा है, रोटी के लिए नहीं बल्कि ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए। इतना भागता है कि उसके पास शरीर को भी समय देने का समय नहीं है। और जब वह इतना कमा लेता है कि आराम से अपनी आगे की जिंदगी जी सकता है तो जिंदगी उसे जिंदगी जीने का समय नहीं देती। तो दौड़ किस बात की, पैसा कमाने की दौड़ में शरीर खो दिया और शरीर बचाने के लिए पैसा खो दिया। वाह रे पैसा। 


इसलिए दोस्तों पैसा कम कमाए या ज्यादा अपना और अपने परिवार के सेहत का ख्याल हमेशा रखें। क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। पैसा तो एक बार जाकर वापस भी आ सकता है लेकिन शरीर एक बार गया तो दुबारा कभी वापस नहीं आ सकता। 

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

यास तूफान में जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे दो नन्हें जीव की जान बचाई छोटे बच्चों ने।

अलीगढ़ में हुआ वैक्सीन जिहाद।

अब बिना मोबाइल नंबर और OTP के आपका पैसा हो जाएगा गायब। कहीं अगला शिकार आप तो नहीं। यदि बचाने हो अपने पसीने की गाढ़ी कमाई तो जाने यह खास खबर।

ईश्वर के दर्शन केवल उन्हें ही मिलता है जिसका मन विकार रहित होगा।

विधायक पर भड़की बारीडीह की महिला।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *