Connect with us

टेक्नोलॉजी

दुनियां के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने वो कर दिखाया जिसे मानव इतिहास में आजतक कोई नहीं कर पाया

Published

on

THE NEWS FRAME

हते हैं कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती और न जाने कितनी असफलताओं के बाद एक दिन सफलता हाथ लग ही जाती है।

कई प्रतिष्ठित कंपनियों के मालिक Elon Musk का सपना मंगल पर इंसानों की बस्ती जल्द ही साकार होने वाली है। जिसके लिए उन्हें आज बड़ी सफलता मिल गई है। 

उनकी कंपनी SpaceX का स्‍टारशिप रॉकेट SN-15 सफलतापूर्वक अपने लैंडिंग प्लेस पर लैंड कर गया है। बता दें कि यह सफलता उन्हें 5वीं बार में मिला है। पिछले वर्ष दिसंबर 2020 के महीने से लेकर अब तक 4 बार स्‍टारशिप ब्लास्ट हो कर अपने कार्य में असफ़ल रहा। 

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक फोटो

वाशिंगटन : SpaceX का एक विशाल स्‍टारशिप टेक्‍सास के जमीन से आसमान की ओर 6 मील ऊपर तक गया और बड़ी खुशनसीबी से सफलतापूर्वक अपने स्थान पर लैंड कर गया। 

SpaceX के प्रोजेक्ट का यह पांचवा प्रयास था जिसमें स्‍टारशिप रॉकेट बिना विस्‍फोट के धरती पर वापस अपने स्थान पर लौट आया। जिससे रॉकेट के दोबारा से इस्तेमाल करने का प्रयोग सफल रहा। जिसे देखते हुए एलन मस्‍क ने ट्वीट करके कहा- स्‍टारशिप की लैंडिंग सांकेतिक रही।

बता दें कि इस विशाल रैकेट को SN-15 नाम दिया गया है और इस व‍िशाल रॉकेट की टेस्टिंग SpaceX के लॉचिंग केंद्र बोका चिका, टेक्‍सास से हुई हैं।

Elon Musk यह चाहते हैं कि एक ऐसा रॉकेट या सिस्टम बने जो मानव को पृथ्‍वी की निचली कक्षा से होते हुए चंद्रमा पर जाए और फिर मंगल ग्रह होते हुए धरती पर वापस लौट आए। और उस रॉकेट का दुबारा से इस्‍तेमाल हो सके। क्योंकि अभी तक ऐसा रॉकेट नहीं बना है जिसका दुबारा से इस्तेमाल किया जा सके।  

Elon Musk एक महत्वकांक्षी व्यक्ति है इसलिए वे इतनी असफलताओं के बावजूद उस सफलता को देख पा रहें हैं जिसे साधारण आंखें नहीं देख पा रही हैं।

पढ़ें खास खबर– 

सुप्त वज्रासन से मोटापा दूर करें और बवासीर को भगाएं।

Dogecoin निकला Bitcoin से आगे। जाने आज की क्रिप्टोकरेंसी।

साल 2582 से धरती पर आया एक भविष्य मानव। उसने बताया 6 जून, 2026 को धरती डूब जाएगी अंधेरे में।

मृग आसन करें और शरीर को सबसे मजबूत बनाये।

NFT से कमाई करें करोड़ो रूपये।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *