दीपा शाही ओल्ड पुरुलिया रोड में ह्यूमन वेलफेयर द्वारा किया गया शरबत वितरण

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक 11/6/23 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ओर से पिछले दिनों से चल रहे ठंडे पानी एवम शरबत वितरण के कार्यक्रम जो के गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। आज ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित दीपा शाही हरिजन बस्ती में आम नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए नींबू पानी, रसना शरबत एवं ठंडा पानी पिलाएं जानें के लिए शिविर लगाया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पैगाम ए इस्लाम के फाउंडर चेयरमैन एवं हुसैनी मस्जिद के इमाम सैयद सैफुद्दीन असदाक ने स्वयं उपस्थित होकर इस तपती गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को रसना एवं ठंडा पानी पिलाया और उन्होंने कहा के ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा पिछले काफी दिनों से मानगो के अलग-अलग जगह पर इस तरह का शिविर लगाया जा रहा है। 

THE NEWS FRAME

आज शिविर में उपस्थित होकर मैं ट्रस्ट के द्वारा किए गए ऐसे कामों को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा की इस तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने ने ट्रस्ट का हौसला बढ़ाते हुए कहां के ऐसे काम बहुत सराहनीय है और इस तरह के कार्य ट्रस्ट आगे भी करती रहे।

आज के कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, सैयद आसिफ अख्तर, एजाजूल हक अंसारी, शाहिद परवेज, एकरामुल हक, मोइनुद्दीन अंसारी, मतीनुल हक अंसारी, डॉक्टर जहांजेब खान, कौमी तंजीम के रिपोर्टर सलमान खान, ताहिर हुसैन, तबरेज आलम, अनवर आलम राजा, मोहम्मा चांद, मोहम्मद अख्तर, फिरोज असलम, अब्दुल रशीद, नादिर खान और समाजसेवी अज़ीज़ हसनैन में अपना योगदान दिया।

Leave a Comment