JAMSHEDPUR : शुक्रवार 13 जनवरी, 2023
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा के द्वारा मंगला महिला समिति, स्वयं सहायता समूह को ₹100000 का क्रेडिट लिंकेज/लोन लाभ दिया गया। गौड़ बस्ती में संचालित इस स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज की राशि से व्यवसाय करने में मिलेगा सहयोग।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा बैंक के द्वारा मंगला महिला समिति को एक लाख का क्रेडिट लिंकेज/ बैंक ऋण स्वीकृत किया गया।
मंगला महिला समिति के द्वारा छोटे उद्योग से स्वरोजगार कर आमदनी किया जाता है, जिसमें समूह के सभी सदस्य मिलकर कार्य करते हैं व्यवसाय करते हैं, बैंक से स्वीकृत ऋण राशि से इनके व्यवसाय में इन्हें सहयोग मिलेगा ।
कार्यपालक पदाधिकारी,मानगो नगर निगम ने बताया कई शहरी गरीब महिला लाभुक जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर सरकार के महत्वकांक्षी योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का लाभ ले रहे हैं। इन लाभुकों को प्राप्त बैंक ऋण की राशि को स्वरोजगार के क्षेत्र में उपयोग कर सही समय पर रीपेमेंट करने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुलिया रोड शाखा के शाखा प्रबंधक आरोति मांझी, सीआरपी प्रतिमा और स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि उपस्थित थे।