Jamshedpur : मंगलवार 29 नवंबर, 2022
भाजमो नगर निगम समिती के प्रतिनिधिमंडल ने संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु के नेतृत्व में जुसको के वरिय महाप्रबंधक कैप्टन मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर मानगो खुदी राम बोस चौक पर विधायक सरयू राय के द्वारा विधायक निधि से वर्श 2014 से लेकर 2019 के बीच संपन्न विकास कार्यों का शिलापट्ट अधिष्ठापन कराने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया की पिछले दिनों जुस्को के द्वारा मानगो स्थित खुदी राम बोस चौक का पुनरुद्धार एवं सौंदर्यीकरण एवं शहीद खुदी राम की प्रतिमा को पुनर्स्थापित कर वहाँ नए शिलापट का अधिष्ठापन किया गया है। शिलापट्ट में मंत्री झारखंड सरकार सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता सहित टाटा स्टील के अधिकारियों का नाम अंकित किया गया है। मानगो चौक पर खुदी राम बोस चौक की प्रतिमा का अधिष्ठापन माननीय पूर्व विधायक सह पूर्व विधानसभाध्यक्ष स्वर्गीय एम.पी. सिंह के सौजन्य से हुआ था। जिसके बाद वित्तीय वर्ष 2014 -2015 में जमशेदपुर पश्चिम के तत्कालिन विधायक सह राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय की विधायक निधी 7,56,000 रूपय से सौन्दर्यीकरण एवं वित्तीय वर्ष 2017 -2018 प्रतिमा पर कैनोपी निर्माण 6,65,610 रूपय की राशी से संपन्न हुआ था।
किंतु वर्तमान में जो सौंदर्यीकरण का कार्य जुसको के द्वारा संपन्न हुआ है उसमें सिर्फ क्षेत्र के वर्तमान विधायक सह मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता एवं टाटा स्टील के अधिकारियों का नाम से अंकित शिलापट्ट लगा दिया गया।
भाजमो मानगो नगर निगम समिती ने जीएम से मांग की है की यथाशीघ्र क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सरयू राय के विधायक निधि से संपन्न कार्यों के शिलापट्ट का ससम्मान पुन: अधिष्ठापन मानगो खुदी राम बोस चौक पर कराया जाए। यदि पूर्व विधायक के शिलापट्ट को यथोचित सम्मान नहीं प्रदान कर अधिष्ठापित किया गया तो भाजमो मानगो नगर निगम समिती जुसको प्रबंधन के विरूद्ध जोरदार आंदोलन का बिगुल फूंकगी। जुसको जीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया जल्द से जल्द विधायक सरयू राय की निधि से संपन्न कार्यों के शिलापट्ट को अधिष्ठापन मानगो खुदी राम बोस चौक पर किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से भाजमो नगर समिती के आकाश शाह, प्रेम सक्सेना, कन्हैया ओझा, प्रवीण सिंह, प्रेम दीक्षित, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, निरज साहु, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।