दिव्यांग होने के बावजूद कार चलाकर भारत भ्रमण पर निकले मोहम्मद जावेद।गिनीज बुक में चाहिए नाम।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 20 मार्च, 2022

दिव्यांग मोहम्मद जावेद 8 मार्च 2022 चेन्नई से चलकर भुवनेश्वर के रास्ते कल शाम जमशेदपुर पहुंचे और वर्तमान में आमबगान स्थित साईं रेजिडेंसी होटल में ठहरे हुए हैं।
आज सुबह 11 बजे होटल से निकलकर प्रेस क्लब (डी सी ऑफिस) के सामने से होते हुए आसनसोल के लिए रवाना होंगे। इनका लक्ष्य दिव्यांग होने के बावजूद कार चलाकर पूरा भारत भ्रमण करना एवं गिनीज बुक में नाम दर्ज कराना है।
आज फौजी एंड फ्रेंड की टीम जय हो ने इनसे होटल में मिलकर इनका हौसला बढ़ाते हुए जमशेदपुर से आगे के लिए रवाना किया। इनका अगला कदम आसनसोल ये कोलकाता के लिए है।
THE NEWS FRAME

Leave a Comment