दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन द्वारा किन्नरों को पेंशन योजना से जोड़ा गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

तृतीय लिंग समुदाय के लिए पेंशन योजना घोषित की गई थी। इस पेंशन योजना में ट्रांसजेंडर कार्डधारी व्यक्ति को प्रति माह 1000 रूपये देने की पहल की जा रही है। इसका शुभारंभ दिनांक 10-10-2023 को जिला रांची में किया गया। असिस्टेंट डायरेक्टर रविशंकर मिश्रा जी की पहल पर रांची डी सी कार्यालय में किन्नर लोगों का फॉर्म भरा गया। आज से सभी लोगों को जिनका टीजी कार्ड बन गया है। उन सभी को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।

THE NEWS FRAME

संस्था की अध्यक्ष कुमुद झा ने बताया कि विगत कई वर्षों से किन्नरों के लिए कार्य कर रही है जिसमें टीजी कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ बाकि योजनाओं से जोड़ना इत्यादि। आज के इस कार्यक्रम में ऑफिस के संदीप एक्का, दीपक पाठक, स्वीकृति (पीएचडी शोधार्थी), नगमा किन्नर, फरहाना किन्नर, माही मान, कनिका राजकमल इत्यादि उपस्थित थी।

Leave a Comment