दिवंगत हसीन तारीक और मोहम्मद कासिम को मिल्लत स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 15/10/23 को दिन के 11 बजे मिल्लत स्कूल गोलमुरी में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे जमशेदपुर के लोकप्रिय शिक्षक दिवंगत हसीन तारिक और मोहम्मद कासिम उर्फ साबिर भाई के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों और उनके बीते हुए सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसका आरंभ मस्जिद के इमाम ने तिलावत ए कुरान से किया.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

शिक्षक तबस्सुम शाद और अब्दुल अज़ीम ने दोनों शिक्षकों के परिवार वालों को ताजियत नामा भेंट किया और आए हुए अतिथियों जहीरूद्दीन, अब्दुल अज़ीम, कैस, मिझाजुद्दीन, रिजवान, अब्दुल हफीज, एमडी फारूक, तब्बासूम साद, इरफान तारीक, निखत, झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के रियाज शरीफ और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान ने हसीन तारिक के द्वारा जमशेदपुर में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों और उससे हट कर जमशेदपुर के हर वर्ग के लिए किए गए सामाजिक कार्य जिसे सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट, हेल्प एजुकेशन और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट जैसे संस्थाओं में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा क्यूंकि अब को हमारे बीच नहीं रहे. कार्यक्रम के अंत में दोनों के लिए दुआ की गई के अल्लाह ताला उन्हें जन्नत उल फिरदौस में आला से आला मुकाम आता फरमाए. सभा का संचालन मास्टर जहीरूद्दीन ने किया.

Leave a Comment