दिल्ली, लाल क़िला पर आतंकवादियों द्वारा खालिस्तानी झंडा फहराने की साजिश बहुत दिनों पहले ही बनाई जा चुकी थी।

THE NEWS FRAME

दिल्ली : वर्ष 2020 के सितंबर माह में  दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) के दो आतंकियों भूपेंद्र सिंह और कुलवंत सिंह को गिरफ्तार किया था। स्पेशल टीम ने UAPA के तहत पटियाला हाउस कोर्ट में इसकी चार्जशीट अब दाखिल की है। इस चार्जशीट को अभी दिल्ली सरकार की तरफ से सेंक्शन नहीं दिया गया है।  


आपको बता दें कि ये दोनों आतंकी सितंबर 2020 में हथियार लेने दिल्ली आए थे । उसी समय पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले इनपर पंजाब में UAPA एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था।

ये दोनों आतंकी बहुत ही शातिर और चालाक हैं, बातचीत के दौरान हमेशा कोड वर्ड का इस्तेमाल किया करते थे। इनके कोडवर्ड में हथियारों को मेडिसिन कहा जाता था।

प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी बेल्जियम (Beljiyam), कनाडा (Canada) और पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहे अपने आकाओं के आदेश पर कार्य करते थे।

इनके मोबाइल की जांच में कई अहम जानकारियों का खुलासा हुआ है।  हजारों आपत्तिजनक फोटो, विडीयो और दस्तावेज मिलें हैं जो देशद्रोही होने का सबूत देते हैं।  ये दोनों सिख फॉर जस्टिस और पीजेएफ (PJF) संगठन के संपर्क में भी थे। इनके पास से एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि आने वाले दिनों में हमें मौका मिला तो लाल क़िला पर भी झंडा फहरा देंगे, जैसे हमने रायकोट में फहराया था। मोबाईल के एक अन्य नोट से ही जानकारी मिली कि लाल क़िला (Red Fort) पर झंडा फहराया जाना है।

Leave a Comment