दिल्ली के रामलीला मैदान में झारखण्ड के प्रतिनिधि हुये शामिल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज युनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमेन का विशाल रैली रामलीला मैदान दिल्ली में सम्पन्न हुआ जिसमें झारखण्ड के साथ साथ देश के सभी राज्यों से भारी संख्या में पुर्व सैनिकों ने भाग लियाl OROP की विसंगतियों, मिलिट्री सर्विस पे, पेंशन विसंगतियाँ तथा अन्य तरह के भेद भाव पर चर्चा हुईं और निम्नलिखित रेजोल्यूशन पास किया गया – 

1. भारत सरकार को जल्द से जल्द पीओके को वापस लेना चाहिए.

2. देहरादून के सी एस डी कैंटीन में ऑफीसर कैंटीन में सामानों की प्रचुरता और JCOs जवानों की कैंटिन में अनुपलब्धता से नाराज पुर्व सैनिकों द्वारा विरोध करने पर 50 सैनिकों पर सब एरिया कमांडर के निर्देश पर झूठा एफ आई आर दर्ज़ करवाने वाले सब एरिया कमांडर को बर्खास्त किया जाय.

THE NEWS FRAME

सरकार को यह संदेश दिया गया कि अगर पुर्व सैनिकों के माँगो को गंभीरता से नही लिया तो अगली रैली रेवाड़ी में होगी और प्रत्येक राज्यों की राजधानी में आयोजित किया जाएगा l पूर्व सैनिकों को यह शपथ दिलाई गई कि जब तक JCOs जवानों के साथ होने वाले सभी तरह के भेद भाव खत्म नही होता तब तक हम संगठित होकर तन मन और धन से संघर्ष जारी रखेंगे और पुर्व सैनिकों को जागरूक भी करेगें.

झारखण्ड यूनाइटेड फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनेश सिंह, दिनेश्वर सिंह, सुरेंद्र नाथ मौर्या, आभास नाथ, सुब्रत सरकार, जयदीप दास, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल झा, शेख अनवर, सुरेंद्र नाथ ओझा, मिथिलेश सिंह, आर के चौधरी आदि शामिल थे.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment