दिल्ली के जंतर-मंतर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा आहूत एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।

दिल्ली /चक्रधरपुर (Jay Kumar): आज दिनांक 14/09/2024 शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा आहूत एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में चक्रधरपुर से आदिवासी मित्रमंडल के पदाधिकारियों ने भी शिरकत किया। विदित हो कि देश भर के हो समाज के संगठनों द्वारा हो भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर वर्षों से यह आंदोलन किया जा रहा है और समाज के लोगों द्वारा अबतक दिल्ली में यह चौथी बार प्रदर्शन आयोजित किया गया था। अब तक झारखंड एवं उड़ीसा सरकार दोनों ने केंद्र सरकार हो भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सिफारिश कर चुके हैं।

धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों को रायरंगपुर विधायक जोलेन बारदा, सरायकेला जिलापरिषद् अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के गब्बर सिंह हेम्ब्रम, ईपिल सामड और हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी के रामराई मुंदुईया, लक्ष्मीधर तियु आदि ने संबोधित किया।आदिवासी मित्रमंडल से सचिव रविन्द्र गिलुवा, पूर्व अध्यक्ष सत्यजीत हेम्ब्रम, पंकज बांकिरा, मदन बोदरा सहित अन्य सद्स्यगण धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के जमशेदपुर आगमन पर बांग्ला भाषी समुदाय ने किया भव्य स्वागत, मौसम के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद आयोजन सफल

Leave a Comment