दिनदहाड़े हुई सोना के चैन की छिनताई वहीँ 5 लाख की जेवरात की भी हुई चोरी

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

बागबेडा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत दिनदहाड़े सुबह बेला में चित्रगुप्त पूजा मैदान स्थित दिव्यांग लड़की के गले से सोना का चैन छिनताई की घटना एवं कुछ ही दूरी पर गणेश पूजा मैदान स्थित अजय चतुर्वेदी के यहां लगभग 5 लाख की जेवरात की चोरी की घटना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक शहीद मैदान में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बागबेड़ा थाना प्रभारी की निष्क्रियता, आए दिन लगातार चोरी, छिनताई, नशाखोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की गई। 

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि बागबेड़ा थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल के बागबेड़ा थाना का पदभार ग्रहण करने के पश्चात अब तक अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बागबेड़ा थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। राजेंद्र मध्य विद्यालय परिसर में संध्या बेला के दौरान नशेड़ियों का नशा का हब बन चुका है। पुलिस की पेट्रोलिंग, गस्ती नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है।

बैठक के अंत में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, मीना देवी, प्रतिनिधि राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे उपस्थित थे।

Leave a Comment