दिनदहाड़े मानगो स्थित, मंदिर में घुसकर दान पेटी का ताला तोड़कर पैसे की चोरी करना चोरों को पड़ा भारी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 04, फरवरी, 2023

चोरों का आतंक, दिनदहाड़े मानगो स्थित, मंदिर में घुसकर दान पेटी का ताला तोड़कर पैसे की चोरी करना इन चोरों को भारी पड़ गया। बता दें की आज दोपहर लगभग 12:15 बजे दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से शारदा सिटी NH-33 मानगो के पास स्थित मंदिर में घुस गए और दान पेटी को तोड़कर पैसे की चोरी कर रहे थे। उसी दौरान सोसाईटी के लोगो ने यह देख लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस तत्काल पहुंची और दोनो व्यक्तियों को पकड़ा लिया। 

पुलिस ने पकड़ाये इन दोनो व्यक्तियों से इनका नाम और पता पूछा। एक व्यक्ति ने अपना नाम सायबाल दुबे, पिता स्व० इन्दुभूषण दुबे, पता- फ्लैट न0-201 सिटी इनक्लेव ओल्ड सुभाष कॉलोनी एवं दूसरे ने प्रवीर कुमार बनर्जी, पिता- प्रदीप कुमार बनर्जी, पता- बी० ब्लॉक शक्ति अपार्टमेट सिंधी होटल के पास बताया। 

चोरी करते हुए इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। इन्होने दान पेटी से कुल – 4265 /- रुपया निकाल लिया था। इनके साथ लोहे का छेनी तथा एक हिरो कम्पनी का पेंशन प्रो० मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। मानगो थाने की तत्परता द्वारा दोनो को मौके पर से ही गिरफ्तार किया जा चूका है।  इस संबंध में मानगो थाना कांड सं0-28 / 2023, दिनांक- 04.02.2023 धारा-379/461/411 भा0द0वि० दर्ज किया गया। अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा जा रहा है।

Leave a Comment