“दान हो तो ऐसा” टैग लाइन सुनने में थोड़ा अलग तो जरूर है लेकिन एक प्रेरणा दायक शब्द भी है। जमशेदपुर में कई शख्सियत ऐसे भी है जिन्होंने समाज सेवा करने का बीड़ा ही उठाया है यु कहे की उन्होंने जन्म ही समाज सेवा के लिए ही लिया है। ऐसे ही एक जानी मानी सामजिक संस्था है – सेंट्रल रिलीफ एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट।
सेंट्रल रिलीफ एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा धालभूम अनुमण्डल पदाधिकारी को 100 कम्बल सौंपे गए है। ट्रस्ट ने कम्बलों को धालभूम अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से महात्मा गाँधी मेडिकल कालेज एन्ड हॉस्पिटल प्रबन्धन को भेंट किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के चेयरमैन प्रो लाईकुर्र रहमान चौधरी, मतिनुल हक़ अंसारी, मोईनुद्दीन अंसारी, प्रेस सचिव मुख्तार आलम खान, सैयद हफीजुद्दीन, मो यूसुफ मख़दूम आलम, ताहिर हुसैन, हुजैफा आलम, मो असलम उपस्थित थे। इस दौरान ट्रस्ट ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांधी नगर , आज़ाद नगर परिसर में शीतल पेयजल उपकरण स्थापित करने हेतु एक आग्रह पत्र भी पदाधिकारी को सौंपा। ट्रस्ट की सामाजिक एवं मानवीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए पदाधिकारी ने प्रतिनिधमंडल का आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि ट्रस्ट सन 1980 से ही सामाजिक एवं प्राकृतिक आपदाओं में निरन्तर जमशेदपुर एवं देश के अन्य जगहों पर राहत कार्य करती आई है। केरल, गुजरात, आसाम एवं बिहार सहित जम्मू कश्मीर एवं अन्य जगहों पर भी ट्रस्ट मानवीय एवं सामाजिक राहत कार्यो के द्वारा अपने सामाजिक मानव सेवा के उत्तरदायित्व का निर्वहन करती आई है। ट्रस्ट अपने इस संकल्प पर अडिग है कि देश के किसी भी हिस्से में समाज एवं इंसानियत को ट्रस्ट की जरूरत होगी, ट्रस्ट इसके लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अब्दुल वाहिद खान, आरिफ हुसैन एवं जावेद अख्तर खान ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह जानकारी ट्रस्ट के प्रेस सचिव मुख्तार आलम खान ने दी है।