Connect with us

सोशल न्यूज़

दानी हो तो इन नौजवानों जैसा ।

Published

on

 

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : देश और समाज की सेवा करने का तरीका इन नौजवानों ने बखूबी अपना लिया है। कोई भी जरूरतमंद इनके दरवाजे से खाली हाथ नहीं लौटता।  यह जज्बा और इनके बुलंद हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस हौसले को सलाम है। 

हम बात कर रहें है, जवाहर नगर मानगो के रहने वाले उन नौजवानों की जिन्होंने कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये रत्ती भर भी दिखावा नहीं करते। 

सहयोग और दान छोटा हो या बड़ा जरूरतमंद के लिए यह अनमोल ही होता है। ऐसे ही एक जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा करते हुए आज दिनांक 3 अप्रैल, 2021 को रवि मार्डी और चंदन सिंह ने मिल्लतनगर, कोपाली, सरायकेला, झारखंड के रहने वाले शब्बीर अंसारी की बेटी शहनाज परवीन जिनका विवाह 4 अप्रैल, 2021 को होना है कि शादी के लिए जरूरत के सामानों का सहयोग किया है। 

बता दें कि इस सहयोग में सेवा की भावना से ओतप्रोत समाज के अन्य युवा जिसमें मोहम्मद खालिद, इरशाद अंसारी, रफीक अंसारी, शकील अंसारी शामिल हो रहे हैं। 

हमने रवि मार्डी और चंदन सिंह से इस विषय पर बात की तो रवि ने बताया कि हमारा मनुष्य जन्म सार्थक तब होगा जब हम किसी जरूरतमंद के काम आ सकेंगे। वहीं चंदन ने कहा कि अपना पेट तो जानवर भी पाल लेता है। फिर हममें और उसमें फर्क ही क्या रह जायेगा। जबतक हम एक दूसरे की सहायता ही न करें तो यह जीवन व्यर्थ है। 

दोस्तों हमें भी इनसे प्रेरणा लेते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इनको सलाम है।

पढ़ें खास खबर– 

इंसान और जानवर में यही फर्क है।

Xiaomi ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 11 5G सीरीज को कर दिया है ग्लोबली लॉन्च। 

क्या भारत में शिक्षा का होगा भगवाकरण?

अभी से सतर्क रहें। इस साल गर्मी का रिकार्ड टूट सकता है।


Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *