दलमा अभ्यारण्य में मनाया गया विश्व वन्यजीवन दिवस।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : वन्य प्राणियों की सेवा की भावना हेतु  3 मार्च 2021 को दलमा वन्यजीव अभयारण्य ने जानवरों के प्रति प्रेम, उनके भोजन, निवास, जंगल के वनस्पतियों और जीवों की रक्षा एवं महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व वन्यजीवन दिवस मनाया गया। 

इस कार्यक्रम में जंगल के गार्ड, फॉरेस्टर्स, ट्रैकर्स, इको-डेवलपमेंट कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित हुए। साथ ही इसे सफल बनाने के लिए मकुलाकोचा में पास के गांवों के बहुत सारे लोग भी इकठ्ठा हुए। सभी उपस्थित लोगों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया एवं विशेष जानकारियां भी प्राप्त की। दो पालतू हाथी रजनी और चंपा को केले खिलाएं। अन्य जानवरों को खिलाने के लिए हिरण पार्क के अंदर गए।

इस मौके पर दलमा रेंज ऑफिसर (West) दिनेश चंद्र ने कहा- विश्व वन्यजीव दिवस मनाए जाने के महत्व को उन लोगों को समझाया गया जो तनाव में आकर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। खास कर गर्मियों के दिनों में ऐसा देखा गया है कि ग्रामीण जंगलों में बीड़ी अथवा धूम्रपान करके इसको हानि पहुंचते हैं। 

माचिस की छोटी-सी चिंगारी सूखी पत्तियों पर गिरते ही आग लग जाती है।  और यह आग धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लेती है। जिससे जंगल, वनस्पति और जंगल में रहने वाले प्राणियों की बर्बादी होती है।  यह हर बार की समस्या है, ग्रामीणों को जंगल के अंदर धूम्रपान के खतरों को समझाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

इसमें इको-डेवलपमेंट कमेटी भी सक्रिय होकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

पढ़ें यह खास खबर – 

Leave a Comment