थियेटर आइलेक्स (Eylex) में भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल ने लगाया “द कश्मीर फाइल्स” का पोस्टर।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 14 मार्च 2022

शहर के जाने माने थियेटर आइलेक्स (Eylex) में भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार और मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” (the kashmir files) के लगाए पोस्टर।

बता दें कि कल संध्या 5 बजे ये सभी मूवी देखने आए थे लेकिन जहां पर उन्होंने पाया कि इस फिल्म का एक भी पोस्टर – बैनर थियेटर के बाहर नही लगा हुआ था। इससे यह जाहिर होता है कि भारत के लोग आज भी तथाकथित धार्मिक लोगों से डरे हुए है।

THE NEWS FRAME

आपको एकबार और बता दें कि कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार और नृशंस हत्याकांड को जीवंत करती फिल्म है – ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) यह फिल्म जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के एनएच 33 में स्थित थियेटर आइलेक्स (Eylex) में लगा है जिसे देखने 13 मार्च को संध्या 5 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार अपने सभी युवा कार्यकर्ता के साथ आये हुए थे। जहां पर उन्होंने पाया कि इस फिल्म का एक भी पोस्टर – बैनर थियेटर के बाहर नही लगा हुआ है और अंदर की तरफ जो एक पोस्टर लगा हुआ भी था उसे थियेटर का एक कर्मी हटाने में लगा हुआ था।
पोस्टर लगाने में भाजपा युवा मोर्चा के उलीडीह मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार, विवेक सिंह, आकाश, जयंत, कृष्णा और अन्य सभी युवा साथी थे।
वीडियो देखें – 

Leave a Comment