थानेदार का बेरुखा रवैया, अब मैं क्या करूं किसके पास जाऊँ, कहां रिपोर्ट लिखाऊं।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

एमजीएम हॉस्पिटल साकची पार्किंग से रामनाथ सरदार का  स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या: JH 05BF 2898, दिनांक: 18/2/23 को समय: 5:45 से 6:00 के भीतर चोरी हो गई थी।  इसकी जानकारी और रिपोर्ट करने के लिए वे साकची थाना गए थे, लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा उन्हें  लौटा दिया गया। 

19 तारीख को उन्होंने दोबारा रिपोर्ट लिखाने के लिए साकची थाना गए, उन्हें साकची के पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ एमजीएम हॉस्पिटल परिसर में लाया गया और सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान कराने के लिए कहा गया।  सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने चोरी करते व्यक्ति को साफ तौर पर देखा, लेकिन अभी तक उनकी गाड़ी का चोरी होने का रिपोर्ट या एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया। 

इस सम्बन्ध में रामनाथ सरदार का कहना है की थानेदार के इस रवैये कारण मैं भयभीत हूं, क्योंकि कल के तारीख पर उस गाड़ी से किसी भी तरह का अप्रिय घटना होती है, तो जिसका जवाबदेही मुझे देने के लिए बाध्य करेंगे।  मैं इस बात पर घबराते हुए प्रभारी महोदय से कईयों बार अनुरोध किए की गाड़ी चोरी का रिपोर्ट दर्ज किया जाए।  लेकिन साकची थाना के किसी भी पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट लेने से साफ तौर पर मना कर दिया गया है। वह कहते हैं कि थाना प्रभारी ही आपका समस्या का समाधान करेंगे हम लोग कुछ नहीं कर सकते है। मैं गरीब व्यक्ति हूं मुझे इस कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब मैं क्या करूं किसके पास जाऊँ। 

Leave a Comment