थाना में घुस कर पत्रकारों ने किया जमकर हंगामा।

THE NEWS FRAME

पलामू । झारखंड

पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की भी धमकी दी। इस सम्बंध में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बता दें कि मामला दो वाहनों, कार और बाइक के बीच टक्कर से हुई थी। पुलिस दोनों गाड़ियों को चालान के लिए थाना ले आई, तभी हाथ में कैमरा, माइक और मोबाइल लिए कुछ लोग थाना से जबरदस्ती कार को ले जाने लगे। यह देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। 

जिसपर सभी पत्रकारों ने जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली।

आपको बता दें कि यह मामला पलामू जिला अंतर्गत बिश्रामपुर थाने का है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 353, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर इन पत्रकारों को जेल भेज दिया है। इन पर आरोप लगाया गया है कि ये सभी पत्रकारिता का धौंस दिखाकर, पुलिस द्वारा पकड़े गये गाड़ियों को छुडवाने के लिए थाना पहुंच गए थे। इतना ही नहीं ये सभी पुलिस कर्मियों से उलझने भी लगे थे। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी फेसबुक और यूट्यूब पर चैनल बनाकर पत्रकारिता किया करते हैं। और इसका रौब दिखाकर पुलिसकर्मियों को धमका रहे थे।

Leave a Comment