त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया।

Bokaro : शनिवार 7 अगस्त, 2021

झारखंड राज्य के बोकारो जिले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए दो अलग-अलग अपराधों में लिप्त शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। 

THE NEWS FRAME

पहली घटना महुआटांड़ थाना का कांड संख्या-27/202, दिनांक- 15 जून 2021 का है जिसमें दुकान पर हुए चोरी की शिकायत की गई थी। इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बोकारो पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके पास से 6 मोबाइल, 1 ब्लोअर मशीन, 1 हीटिंग मशीन, 1 इन्वर्टर, 1 लेमिनेशन मशीन जब्त भी किया है।  

THE NEWS FRAME

वहीं दूसरी घटना चास की है। चास थाना, कांड संख्या-82/21, दिनांक- 3 अगस्त, 2021 की है। शिकायत थी कि एक बाइक सहित बाइक की डिक्की में रखे 1.10 लाख रु० लेकर फरार कोढ़ा ग्रुप के सदस्य फरार हो गए। इस पर बोकारो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर ही कोढ़ा ग्रुप के दो सदस्यों को 91600 रु० एवं चोरी के बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

महुआटांड़ थाना कांड संख्या-27/2021,दिनांक- 15.06.21 में दुकान पर हुवे चोरी के मामले में बोकारो पुलिस के द्वारा 6 मोबाइल ,1 ब्लोअर मशीन ,1 हीटिंग मशीन ,1 इन्वर्टर ,1 लेमिनेशन मशीन जब्त किया गया तथा दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। @JharkhandPolice pic.twitter.com/Cgxmld6NSl

— BOKARO POLICE (@bokaropolice) August 7, 2021

चास (मु०) थाना बोकारो कांड संख्या-82/21,दिनांक-03.08.21 में बाइक की डिक्की से 1.10 लाख रु0 लेकर फरार कोढ़ा ग्रुप को बोकारो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर कोढ़ा ग्रुप के दो सदस्यों को 91600/रु0 एवं चोरी के बाइक समेत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया pic.twitter.com/YJhcBaM4wu

— BOKARO POLICE (@bokaropolice) August 6, 2021

 पढ़ें खास खबर– 

मोबाइल पर कुछ बातों का जवाब देकर गूगल से कमाएं घर बैठे पैसे, वह भी जब आप चाहें तब।

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली को हुई चिंता, वैक्सिनेशन के बावजूद लोग मर रहे हैं।

निंदनीय अपराध! प्रदर्शनकारी छात्र – छात्राओं पर बर्बर लाठीचार्ज।

भारतीय खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला, नया नाम होगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार।

Leave a Comment