Connect with us

झारखंड

त्राहिमाम पत्र : मानगो में कचड़ा उठाव एवं निष्पादन की समस्या के निराकरण हेतु पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा।

Published

on

THE NEWS FRAME

19 दिसंबर 2024
जमशेदपुर

सेवा में,

माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
झारखंड सरकार

विषय : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचड़ा उठाव एवं निष्पादन की समस्या के निराकरण हेतु त्राहिमाम पत्र।

महोदय,

सविनय आग्रह हैं कि पूर्वी सिंहभूम जिला के मानगो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई दिनों से कचड़ा का उठाव नही होने के कारण गली, मोहल्लों, चौक चौराहो, मुख्य सड़कों पर कचड़े का अंबार लगा हुआ है, गन्दगी और बदबू से आमलोग त्रस्त है लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है गन्दगी से कई तरह की बीमारी उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है,बीमार मरीजों का अस्पताल जाना, बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं एवं बुजुर्गजनों का टहलना बंद हो गया हैं।

यह भी पढ़ें : अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने की कड़ी आलोचना।

झूठ के सौदागर और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय जी की नासमझी, और बचकाना हरकत का नतीजा हैं कि आज मानगो समेत पूरे जमशेदपुर में बीमारी और महामारी फैलने का डर हैं, हम सबने मिलकर कोरोना से जंग लड़ा था फिर भी स्वच्छता एवं सफाई को लेकर हम सब सजग रहते हैं, आज कचड़ा नहीं उठने के कारण संक्रामक बीमारी फैल सकती हैं जिससे लाखों की आबादी प्रभावित होगी।

झूठ के सौदागर और स्वयंभू खुद को चाणक्य समझने वाले विधायक सरयू राय जी ने बिना सोचे समझें और कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए एनजीटी को पत्र लिखकर कचड़ा डंपिंग बंद करवा दिया जिससे मानगो की जनता को कूड़ा और गंदगी में रहना पड़ रहा हैं, दूसरी तरफ सोनारी की जनता को भी बदबू और कूड़े का भंडार का सामना करना पड़ रहा हैं!कुछ दिनों बाद क्रिसमस और नए साल का त्यौहार आने वाला हैं, बच्चों का एग्जाम शुरू होगा, टुसु परब और मकर सक्रांति का पर्व आने वाला हैं, यदि समय रहते कचड़ा उठाव एवं निष्पादन का कार्य नहीं हुआ तो इसका सीधा असर पर्व त्यौहार पर और बच्चों एवं बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

अतः इस त्राहिमाम पत्र के माध्यम से आपसे सादर अनुरोध हैं कि इस गंभीर एवं जनहित की समस्या के निराकरण हेतु अविलम्ब उपाय कर इसके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने की कृपा करें।

भवदीय
बन्ना गुप्ता
पूर्व मंत्री
झारखंड सरकार

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *