त्याग, साहसी, देशभक्ति और बहादुरी के परिचायक थे नेताजी – डाक्टर नूतन रानी

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 23 /01/24, मंगलवार को, मुरली पब्लिक स्कूल के स्कूल, बागुनहातु, जमशेदपुर के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम आदरणीय प्रिसिंपल महोदया डाक्टर नूतन रानी जी ने नेताजी के चित्र पर माला अर्पण किया। त्यातपश्चात उन्होंने नेताजी के जीवन से अवगत कराते हुए, बच्चों को उनके त्याग और पीड़ा, साहसी कार्यो, समर्पण देशभक्ति और बहादुरी से परिचय कराया।

सिनियर कक्षा के विद्यार्थी आशीष ने स्वतन्त्रता के आदोलन में नेताजी की भागीदारी तथा अंग्रेज़ों से लोहा लेने से बारे में बच्चों को जानकारी दी। लकीराज ने नेताजी के जीवन का उद्देश्य मानव जाति को सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त कराना इस संबंध से अवगत कराया। 

THE NEWS FRAME

जुनियर कक्षा की छात्रा ईशा मंडल ने नेताजी के जीवन से संबंधित कविता पाठ की साथ ही गौरव ने भी नेताजी के जीवन से संबंधित घटनाओं का उल्लेख किया। दुनिया के लिए एक ऐसे सामाजिक और राजनीतिक लोकतंत्र की कल्पना की जहां कोई विशेषाधिकार, भेदभाव और निहित स्वार्थ नहीं होगा इस संदर्भ में शिक्षिका श्रीमती टीना ने नेताजी के विचार से बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्रीमती मालती, श्रीमती शोभा तथा शिक्षक प्रदीप राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन सुश्री शिक्षिका सुशीला ने दी।

Leave a Comment