तेली साहू समाज द्वारा जुगसलाई बागबेड़ा क्षेत्र में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड  

आज दिनांक 26 जनवरी 2024 को तेली साहू समाज जुगसलाई बागबेड़ा क्षेत्र द्वारा 75 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन उपाध्यक्ष पोसु साहू के संयोजन में सीपी टोला बागबेड़ा शीतला मंदिर परिसर में प्रातः 10 30 बजे हमारे अभिभावक जागेश्वर साहू ने झंडा तोलन किया इस अवसर पर अपने संबोधन में कहां की हम सबों को संगठित होकर समाज और देश के लिए समय निकालकर काम करेंगे

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष पोसु साहू मंत्री राजेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष प्रीत राम साहू पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू जगन साहू राम चरण साहू शिव प्रकाश साहू संजय साहू उर्फ बबलू रंजीत कुमार नरेंद्र साहू विष्णु साहू सरवन साहू प्रीत साहू तिलक साहू पवन साहू जुगनू साहू संगीता साहू पूनम साहू तरुण साहू प्रकाश साहू भूपेंद्र साहू सहित समाज के बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन मंत्री राजेश कुमार साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रीत राम साहू ने दिए। 

Leave a Comment