तेज रफ्तार टेम्पो पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल, चालक फरार, शराब के नशे में धुत चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा

बिरनी/गिरिडीह। शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे प्रखंड के बरहमसिया चौक पर यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार टेम्पो अचानक पलट गई, जिससे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान राजधनवार थाना क्षेत्र के बरामो निवासी 50 वर्षीय हरि तुरी, 40 वर्षीय मालती देवी, 30 वर्षीय रूबी तुरी, 7 वर्षीय निशा कुमारी, 6 वर्षीय खुशी कुमारी, और 4 वर्षीय शिवानी कुमारी के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में हरि तुरी ने बताया कि वे बरामो से टेम्पो रिजर्व कर अपनी बेटी के घर भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ब्रांय गाँव जा रहे थे, तभी बरहमसिया चौक पर तेज गति के कारण टेम्पो पलट गई, जिससे सभी यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Read More : दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा तो आ गई क्या वादे पूरा कर पाएगी : सुधीर कुमार पप्पू

इस बीच, टेम्पो चालक विनय राणा स्थानीय लोगों की नजर बचाकर वाहन लेकर सरिया की ओर भाग निकला। हालांकि, पलौंजिया हाट के पास एक दुकान के सामने टेम्पो पुनः अनियंत्रित होकर पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और टेम्पो को जब्त कर थाना ले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था और अत्यधिक तेज गति में वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

इस हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment