तुर्की और सीरिया को मदद करने गई ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों का टाटानगर स्टेशन में हुआ स्वागत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

वर्ष 2023 के आरंभ में भी भयंकर प्राकृतिक आपदा तुर्की और सीरिया देश में भूकंप के तौर पर आई। यह भूकंप केवल जानमाल ही नहीं, बल्कि लोगों का वर्तमान और भविष्य ही बदल दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा विध्वंसक दिन भी उन्हें देखना पड़ेगा। वे जो आज से बेहतर जीवन जीने की आस में निरंतर परिश्रम कर रहे थे उनके सपने भी चकनाचूर हो गए। पड़ोसी मुल्कों से दंश झेलते हुए, आर्थिक मंदी और वैश्विक दबावों से जूझ रहे देश को भूकंप के अजगर ने निगल लिया। 

जैसा कि आप जानते हैं 6 फरवरी 2023 को भूकंप के झटकों से तुर्की और सीरिया जैसे देश दहल चुके हैं। मात्र 24 घंटों के अंदर भूकंप के तीन झटके हुए। मौत का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया और 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इन्हें राहत देने के लिए विश्व के कई देश और संस्थाएं आगे आई। जिसमें भारत देश ने भी राहत सामग्री और राहत टीम भेज अपनी जिम्मेदारी निभाई है। बता दें कि  सेवा देने के क्रम में जमशेदपुर की सामाजिक संस्थाएं भी अग्रणी रही हैं। जिसमें ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट सबसे आगे है। 

THE NEWS FRAME

बता दें कि हयुमन वेलफेयर ट्रस्ट के तीन सदस्यों की टीम तुर्की और सिरिया के लोगों के लिए रीलीफ लेकर तुर्की एवं सीरिया एंबेसी, दिल्ली रवाना हुई थी। जो कल 26 फरवरी 2023 को जमशेदपुर वापस आ गई है। इस टीम में शामिल थे संस्था के अध्यक्ष मतीनुल हक़ अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान और ट्रस्टी अज़ीज़ हसनैन जिनका टाटानगर स्टेशन में स्वागत किया गया। स्वागत करने जीआरपी टाटानगर थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, एस आई श्री निवास राव, आरपीएफ निरीक्षक अंजुम निशा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। 

आपको बता दें कि इस सेवा के लिए सय्यद आसिफ अख्तर ने जिला उपायुक्त महोदया श्रीमति विजया जाधव जी को सूचित कर, उनके मार्गदर्शन और परामर्श द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

आपको बता दें कि तुर्की और सीरिया की सीमा के दोनों छोरों पर रह रहे निवासी रात के अंधेरे में रहने को मजबूर है जो ठंड, बरसात व बर्फीली सर्दियों की मार झेल रहे हैं। इस घड़ी में देश का मान बढ़ाने के लिए जमशेदपुर शहर से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने भी आगे आकर काम किया। बता दें कि इसे सफल बनाने में जमशेदपुर के समाजसेवी इलियास खान, एसीबी डीएसपी विजय कुमार महतो, डॉ मोहम्मद जकरिया, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर मोहम्मद रियाज, केरला पब्लिक स्कूल की एक्स प्रिंसिपल अलका सिन्हा, समाजसेवी अनिल मंडल, प्रोफेसर अनवर साहब, अशरफ बिहारी, अहमद बद्र, सोनारी थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत, कवि मकसूद अनवर, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव, आशियाना के नवाब आलम आयशा पेट्रोलियम सफी अहमद साफो भाई का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

बता दें कि ट्रस्ट की तरफ से 4 और 6 आदमियों के लिए वाटर प्रूफ टेंट, टर्की एंबेसी को दिया गया, जिसकी संख्या 26 थी। वहीं सीरिया के लिए 50 की संख्या में सोलर सिस्टम लाइट जिसमें 3 बल्ब और एक मोबाइल चार्ज एवं 12 घंटे का बैकअप के साथ ही 16 टॉर्च का सहयोग किया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment