तुरियाबेड़ा में आयुर्वेदिक दुकान के अंदर मृत व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प।

THE NEWS FRAME
मृत प्रवीर चटर्जी का फाईल फ़ोटो

Jamshedpur : बुधवार 16 फरवरी, 2022

तुरियाबेड़ा डीपीएस रोड में पिछले कुछ दिनों से बंद पड़े एक आयुर्वेदिक दुकान से बदबू निकल रही थी। इस दुर्गंध से स्थानीय निवासी सकते में आये और एमजीएम थाने को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से ली। आयुर्वेदिक दुकान से आ रही दुर्गंध किसी दुर्घटना की ओर इशारा कर रही थी। यह दुकान प्रवीर चटर्जी की थी जो इसे भाड़े में लेकर चला रहे थे। पुलिस ने इस दुकान के शटर का ताला तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सब हैरत में पड़ गए। अंदर एक व्यक्ति का मृत शरीर पड़ा हुआ था जो सड़ चुका था। स्थानीय लोगों को समझते देर न लगी कि बदबू इस सड़े हुए मृत व्यक्ति की है। और यह मृत व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि दुकान के मालिक प्रवीर की ही है। फौरन प्रवीर के घर वालों को इसकी सूचना दी गई। 

जानकारी के अनुसार प्रवीर मानगो डिमना रोड मून सिटी वाले गली के किसी फ्लैट में रहता था। और प्रवीर 28 जनवरी 2022 से ही अपने घर से लापता था। परिवार वाले खोजते रहे लेकिन उसकी जानकारी किसी को नहीं मिली। 

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। प्रवीर की मृत्यु किस कारण से हुई इसका जानकारी अभी तक नहीं हो पाई हैं। अधिक जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी यह हत्या का मामला है या मर्डर का? 

Leave a Comment