तीन साल बाद नींद से जगे हैं और उनके कार्यकाल में जनता के हितों पर लगे घाव को कुरेद कर हरा कर रहे हैं – सुबोध कुमार श्रीवास्तव

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा अपने समय की योजनाओं का निरीक्षण करने के नाम पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने और वक्तव्य देने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि श्री दास द्वारा चुनाव हारने के साढ़े तीन साल बाद नींद से जगे हैं और उनके कार्यकाल में जनता के हितों पर लगे घाव को कुरेद कर हरा कर रहे हैं.

सुबोध ने कहा है कि पीएम आवास योजना का निरीक्षण करते समय उन्हें उन दर्जनों घरों पर भी जाना चाहिए जिन्हें उन्होंने पीएम आवास के नाम पर ध्वस्त कर दिया था और जिनका गत तीन वर्षों में पुनर्निर्माण हो चुका है. पीएम आवास की नींव की खुदाई भी उनके समय शुरू नहीं हुई थी. उन्हें यह भी बताना चाहिए कि बागुनहातु में स्वीकृत पीएम आवास को उनके कार्यकाल में किस कारण से वापस ले लिया गया? क्या इस स्थान को वे अपने चहेतों को देना चाहते थे. वैसे भी पीएम आवास योजना पूरे देश में और झारखंड के सभी ज़िलों में चल रही है.

मोहरदा पेयजल परियोजना स्थल पर जाने में तो श्रीमान रघुवर दास जी को  पश्चाताप करना चाहिए कि अपने स्वार्थ और अकड़ में इस क्षेत्र की जनता को उन्होंने एक घटिया योजना दे दिया जिसमें पिछले 3 साल में दर्जनों सुधार करने के बाद बहुत सारी ख़ामियाँ रह गई हैं और अब इसका फ़ेज़ 2 तैयार करना पड़ रहा है. 2005-06 में विश्व बैंक की सहायता से जुस्को मोहरदा पेयजल परियोजना बना रहा था, पर वित्त मंत्री और नगर विकास मंत्री के रूप में श्री दास ने एनओसी नहीं दिया. इसकी जगह 35 करोड़ के खर्च पर वर्तमान योजना बनाया, नहीं तो बिरसा नगर, बारीडीह, बाग़ुन नगर, बागुनहातु की जनता जमशेदपुर की तरह 2007 से ही जुस्को का पानी पी रही होती. क्या श्री दास इसका जवाब देंगे? 

मणिपाल मेडिकल कॉलेज, वीमेंस विश्वविद्यालय, प्रोफेशनल बिल्डिंग का श्रेय लेते समय श्री दास को  कारण बताना चाहिए कि ये योजनाएँ उनके कार्यकाल में क्यों पूरा नहीं हो सकीं और क्यों नही चालू हो सकीं. अब जब श्री दास ऐसी योजनाओं की याद जमशेदपुर पूर्वी की जनता को 3 साल बाद दिलाने निकले हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि विगत तीन वर्षों तक इनके बारे में उनकी याददाश्त कहाँ चली गई थी या ऐसा भ्रम वे जनता के बीच हार के सदमा से उबरने के लिए अगला चुनाव आता देख कर रहे हैं.

यही स्थिति रही तो वे श्री नरेन्द्र मोदी को 2019 में पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनने का श्रेय भी एक दिन लेंगे कारण कि यह भी उन्हीं के मुख्यमंत्री कार्य काल में हुआ था. अब श्री दास जनता के बीच भ्रम फैलाने में जुट ही गए हैं तो भारतीय जनतंत्र मोर्चा उन्हें निराश नहीं करेगा और उनके कार्यकाल की कारगुज़ारियों को एक एक कर सामने लाएगा, इनके बारे में जनता की यादें ताज़ा करेगा.

Leave a Comment