तीन दिनों के अंदर उलीडीह थाना ने किया हिरो होण्डा चोरी का उद्भेदन, पकड़ाया चोर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला पूर्वी सिंहभूम मानगो ओलीडीह थाना अंतर्गत हिरो होण्डा सी०डी० डिलक्स सं0- JH05M-4955, वेलफेयर टावर, डिमना रोड, खडिया बस्ती, मानगो से दिनांक 15/08/2023 को शाम करीब 07.00 बजे अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। 

इस सम्बन्ध में फ्लैट नं0-305 वेलफेयर टावर, डिमना रोड, खडिया बस्ती मानगो के रहने वाले विनय शंकर प्रसाद, पिता स्व0 गौरव नाथ लाल के द्वारा एक लिखित आवेदन उलीडीह थाना में दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उलीडीह थाना ने तीन दिनों के अंदर इस कांड का दि० 18/08/23 को इसका उद्भेदन कर दिया। 

बता दें की अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशनुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय पटमदा के नेतृत्व एवं पुलिस निरीक्षक महोदय पारडीह अंचल, ओलीडीह ओ०पी० प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियो के साथ छापामारी टीम गठित किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा प्रोफेशनल तरीके से त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना एवं सी०सी०टी०बी० फुटेज के आधार पर कांड में संलिप्त अप्राथमिकी पहला अभियुक्त राजेन्द्र कालोनी टैंक रोड थाना ओलीडीह जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर निवासी, 19 वर्षीय रोहित नामता उर्फ मेन्टा, पिता  संजय नामता, दूसरा आरोपी दाईगुटु रोड नं0-01 नियर हनुमान मंदिर थाना मानगो जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर निवासी 19 वर्षीय, कृष्णा राणा उर्फ थापा, पिता राम बहादुर राणा को गिरफ्तार किया गया। 

इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं इनके निशादेही के आधार पर चोरी किये गये हिरो होण्डा सी०डी० डिलक्स सं0- JH05M-4955, को बरामद करते हुए काला रंग का मोटरसाईकिल बिना नम्बर का चेचिस नं0- 2120c26548 को भी बरामद / जप्त किया गया। दोनों अपराधियों को जमशेदपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Leave a Comment