तिजारा विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

खैरथल, राजस्थान: तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और तिजारा विधानसभा के सर्वांगीण विकास तथा स्थानीय समस्याओं जैसे सड़क, पानी, बिजली, जलभराव आदि पर विशेष चर्चा की।

इस अवसर पर विधायक बाबा बालक नाथ योगी ने मुख्यमंत्री को हाल ही में तिजारा में आयोजित जन समस्या समाधान शिविर में आए लोगों की समस्याओं के बारे में भी बताया और उन समस्याओं पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि इन समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

रिपोर्टर: मुकेश कुमार शर्मा, भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान।

यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन प्रगति में पहले राज्य में 33वें से 9वें पायदान पर, अब 9वें से तीसरे पायदान पर पहुंचा खैरथल-तिजारा।

Leave a Comment