तार हैं पर नहीं मिली बिजली, विभाग के सामने आप का धरना प्रदर्शन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 24/8/2023 को आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम एवं विधानसभा टीम के द्वारा पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में डी वी सी बिजली विभाग बिरसानगर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का एकदिवसीय कार्यक्रम किया गया।

डीबीसी बिजली विभाग के द्वारा जोन नंबर #3 ब्लॉक- D, बिरसा नगर के खंभों में विद्युत केबल नहीं बिछाने और हाई टेंशन तार बिरसा नगर एवं बारीडीह बस्ती के कुछ इलाके में झूल रहा है उसे ठीक नहीं करने की समस्या के कारण साथ ही साथ पूर्वी विधानसभा के कई इलाकों में नए केबल लगे हुए एक साल से ऊपर हो रहे है पर अभी तक विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण धरना प्रदर्शन करना पड़ा।

THE NEWS FRAME

आम आदमी पार्टी के द्वारा डीवीसी बिजली विभाग के बिरसा नगर एसडीओ कार्यालय में विगत 8 महीनो से मांग पत्र दिया जा रहा था पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी, अंततः आम आदमी पार्टी को डीबीसी के बिरसानगर कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठना पड़ा। एसडीओ साहब ने आम आदमी पार्टी से वादा किया कि कल सुबह से वह आम आदमी पार्टी के अभिषेक कुमार जी के साथ हर एक इलाके का जायजा लेंगे और जल्द कार्रवाई करेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारी संख्या में बिरसा नगर बस्तीवासियों के साथ महानगर सचिव रमेश प्रसाद, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जख्मी, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष शंभू नाथ चौबे, अफरोज, महानगर सह सचिव देवेंद्र बनर्जी, विधानसभा सहसचिव राहुल ठाकुर, एवं जुझारू नेता मणि यादव, मनीष सिंह, कश्मीरा सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ नेता नियरेण हारेंन एवं वशिष्ठ भगत मौजूद रहे।

Leave a Comment