तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, मौके पर 11 लोगों की हुई मौत। हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार की हुई मौत।

 

THE NEWS FRAME

हादसा : बुधवार 08 दिसम्बर, 2021

तमिलनाडु के कुन्नूर में आज एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें सेना के सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोगों की मृत्यु हेलीकॉप्टर के क्रैश हो जाने के कारण हो गई। हैलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई और पूरा हैलीकॉप्टर जलकर राख हो गया है। 

वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग को रेस्क्यू कर लिया गया है। हेलीकॉप्टर में सीडीएस विपिन रावत की पत्नी भी मौजूद थीं। जहाँ उनकी हालत नाजुक हो गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की मुख्य वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। 

इस दर्दनाक हादसे की पुष्टि भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताते हुए उन्‍हें देश का असाधारण सैन्‍य अफसर बताया है।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘बिपिन रावत एक उत्‍कृष्‍ट सैनिक थे। उन्‍होंने हमारे सशस्‍त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बेहतरीन योगदान दिया। सामरिक मामलों में उनका दृष्टिकोण असाधारण था। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। ओम शांति। ‘

रक्षा मंत्री संसद में कल इस घटना पर पूरी जानकारी देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्‍टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्‍नी और 11 अन्‍य लोगों का आकस्मिक निधन हो गया है। उनका असामयिक निधन देश और इसके सशस्‍त्र बलों के लिए बड़ी क्षति है।’

Leave a Comment