“तथाकथित हिंदूवादी नेता धर्म का चोला ओढ़ कर समाज को दिग्भ्रमित कर रहे हैं और सूद ब्याज के कारोबार में भोले भाले लोगों को फंसा कर हिंदू समाज का ही भरपूर शोषण कर रहे हैं।” – भाजमो युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष अमित शर्मा का प्रेस वक्तव्य

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 10 दिसंबर, 2022

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष श्री अमित शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है की जमशेदपुर में विभिन्न प्रकार के अनैतिक व्यपार और गोरख धंधों का संचालन किया जा रहा है जो की प्रशासन के अनदेखी के कारण एक वृहद रूप ले चुका है।  

श्री अमित शर्मा ने यह आशंका जाहिर किया की भ्रष्ट व्यापारी, अधिकारी एवं हवाला से जूड़े कारोबारियों के काले धन का संचालन जमशेदपुर में प्रभाव रखने वाले लोगों के द्वारा सूद-ब्याज के धन्धे में लगाया जा रहा है।  इस बाबत श्री शर्मा ने बताया की कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अकाउंट के माध्यम से कई ओडियो वायरल हुई है जिसमें चीन्टू सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा किसी व्यक्ति से 40 प्रतिशत व्याज की भरपाई ना होने के एवज में गाली-ग्लौज एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है।  

श्री शर्मा ने कहा की जो ऑडियो वायरल हो रहे हैं वह इस बात की तरह स्पष्ट इशारा करते है की तथाकथित हिंदूवादी नेता धर्म का चोला ओढ़ कर समाज को दिग्भ्रमित कर रहे हैं और हिंदुत्व की छवि को धारण कर हिंदू समाज का ही भरपूर शोषण कर रहे हैं। 

श्री अमित शर्मा ने प्रशासन से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कारवाई की माँग की है। श्री शर्मा ने कहा है की जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे की जमशेदपुर की जनता को ऐसे जालसाजी एवं शुद-खोरी के दल-दल में फसने से बचाया जा सके।  

Leave a Comment