डॉ अजॉय कुमार के दिशा निर्देश में फिरोज खान ने जमशेदपुर को दिया एक एम्बुलेंस का तोहफा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : कोरोना काल में जहां अपने सगे भी साथ छोड़ जाते हैं वही दूत बनकर कुछ लोग भी  आ जाते हैं। ऐसे महामानवों की जितनी तारीफ की जाए कम है। 

हम बात कर रहें है जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉक्टर अजॉय कुमार और उनकी जमशेदपुर टीम के बारे में। इस विपत्ति में जिस तरह से डॉ अजॉय कुमार के दिशा निर्देशन में उनके समर्थक जमशेदपुर के लोगों के लिए सराहनीय कार्य कर रहें है वह अतुलनीय है। 

बता दें की ऐसे समय में जहां एम्बुलेंस की कमी हो गई है और उपलब्ध एम्बुलेंस भी मनमाना पैसा वसूल रहें है वहीं डॉ अजॉय कुमार की टीम के वरिष्ठ नेता श्री फिरोज खान ने अपनी पर्सनल कार को एंबुलेंस बनाकर समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह एम्बुलेंस पिछले कई दिनों से लोगों को निःशुल्क सेवा दे रही है। जिसमें प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ ही ऑक्सीजन का सिलेंडर भी मौजूद है। यह एम्बुलेंस कई पॉजिटिव मरीजों को भी हॉस्पिटल ले जा चुका है।

इस कार्य की सफलता में डॉक्टर अजॉय फैंस क्लब के सचिव श्री रवि शंकर केपी, सहायक सचिव श्री त्रिलोक सिंह और अन्य साथी मिलकर उनका सहयोग कर रहे हैं।

THE NEWS FRAME

इस क्रम में आज दिनांक 18 मई 2021 को सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान श्री तारा सिंह के जीजाजी जिनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जाना था। तब यह एम्बुलेंस रूपी मित्र ने उन्हें उनके आवास से स्टेशन पहुंचाया। 

फैंस क्लब के सचिव श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि यह सेवा जाती, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक जीवन की सुरक्षा हेतु निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। जिसमें श्री फिरोज खान का बहुत बड़ा योगदान है। वहीं उनका कहना है कि यदि किसी भाई को इस विकट घड़ी में एम्बुलेंस या ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तो वह निःसंकोच संपर्क कर सकता है। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर- 9334615666 और श्री फिरोज खान का मोबाइल नंबर- 9334800017 लोगों के बीच में शेयर किया है। ताकि इमरजेंसी में लोग इसका उपयोग कर सके।

पढ़ें खास खबर– 

एडविना – पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रेमिका या लॉर्ड माउंटबेटन की पत्नी।

खूबसूरती पर मत जाइए जनाब, इस खूबसूरत हसीना ने दुनियां को लगाया 90,000 करोड़ का चूना।

इजरायल और फिलिस्तीन का युद्ध कहीं World War – III ना बन जाये।


Leave a Comment