डॉ अजय कुमार मिलें शहर के सभी मीडिया प्रतिनिधियों से।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 12 मार्च 2021 संध्या 6 बजे  कैनालाईट होटल, साकची, जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम के पूर्व एस पी एवं पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार (राष्ट्रीय प्रवक्ता कोंग्रेस) ने जमशेदपुर के सभी प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों से सप्रेम भेंटवार्ता की। 

बता दें कि उन्होंने राजनीति करने की विचारधारा ही बदल डाली है या यूं कहें कि “आगाज़ ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा।” 

सक्रिय राजनीति और सामाजिक विचारधारा को बदल कर एक नई ईमानदार राजनीति की शुरुआत डॉ अजय कुमार ने कर दी है। 

इस कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, साथ ही समाज में बढ़ रहे क्राइम और बेरोजगारी पर भी विस्तार से चर्चा की।

भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देते हुए उन्होंने कई जन मुद्दों को भी इस कार्यक्रम का प्रमुख विषय बनाया। उन्होंने यह भी बताया कि कई प्रकार से प्रलोभन देकर सीधे साधे लोगों को गलत तरीके से राजनीतिक पार्टियां या उनके लोग मात्र इस्तेमाल करते हैं, जो हमारे साफ-सुथरे और ईमानदार समाज के लिए एक कलंक के बराबर है। उन्होने आगे कहा की मीडिया देश की स्थिति को बनाने एवं बदलने में अहम भूमिका निभाती है इसलिए उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों से मेरा निवेदन है कि वे साफ और सुथरी राजनीति करने वालों का साथ दें और सच्चाई को आगे लाये। 

THE NEWS FRAME

बिना किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लिए उन्होंने वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों एवं पार्टियों की भारत में गृह और विदेश नीतियों पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। राजनीतिक स्वार्थ के लिए भगवान का नाम लेकर अपना फायदा देखना कहाँ तक सही है ? यह एक सोचनीय विषय है। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि लोकतंत्र की सच्चाई को दुनियाँ के सामने लाएं तथा सरकार के नियमों और कार्यों से जनता को क्या दिक्कतें आ रहीं हैं उसे भी दर्शायें। भारत में कोई भी किसी भी नेता के लिए गलत अथवा अपशब्द बोल लेता है यह सही नहीं है। 

सबकी अपनी गरिमा होती है इसका ख्याल हमें रखना चाहिए। 

उन्होंने आगे बताया कि पहले जूनियर अफसर किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए सीनियर अफसर की सहायता लेते थे लेकिन आजकल देश में कहीं ऐसा देखने को भी मिल रहा है कि सीनियर अधिकारी जूनियर से पूछकर निर्णय ले रहे हैं। 

उन्होंने स्वास्थ के प्रति भी लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया। साथ ही बताया कि कोई बड़ी बीमारी जिसका इलाज करने में परिवार सक्षम न हो तो उनसे संपर्क कर पॉन्डिचेरी हॉस्पिटल में नि:शुल्क  इलाज करवा सकता है। इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। 

जनसमस्याओं को लेकर कोई भी उनसे सुबह 7 बजे मिलने के लिए आ सकता है या उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर सकता है।

खासकर झारखंड राज्य में टूरिज्म और उससे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि झारखंड में पर्यटन से जुड़े कई क्षेत्र हैं । इन पर्यटन स्थलों से बेरोजगारी की समस्या को कुछ हदतक कम किया जा सकता है। झारखंड में पर्यटन के कई अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। छोटे स्तर से ही इस दिशा में अच्छे और बेहतरीन कार्य किये जा सकते हैं। पर्यटन के क्षेत्र से जुड़कर विश्व में कई लोग अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहें हैं।झारखंड में इस क्षेत्र से रोजगार देने और पाने की अपार संभावनाएं हैं। 

नक्सल समस्यों पर भी उन्होंने चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कृषि हेतु उचित सामग्री और पानी उपलब्ध हो जाये तो स्थानीय इलाकों में नक्सल की समस्याएं कम हो जाएगी या पूरी तरह से ही समाप्त हो जाएगी। जहां पानी होगी, खेती होगी तो नक्सल खत्म होने की कगार पर पहुंच ही जाएगा।

THE NEWS FRAME

साथ ही सभी का ध्यान अध्यात्म पर ले गए। उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने से लोग आध्यात्मिक हो जाते हैं। अच्छे बात और ज्ञान खुद ही अंदर से आने लगते हैं।

इसलिए हमें भी आध्यात्मिक दर्शन अवश्य करने चाहिए। जिससे स्वयं के कल्याण के साथ ही समाज का कल्याण किया जा सके। 

इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सभी मीडिया कर्मी सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

कैनेलाइट होटल में कार्यक्रम सम्पन्न करने के बाद रात्रि 8 बजे के लगभग साकची गोलचक्कर के पास मौजूद ऑटो चालकों से भेंट किया ।  अचानक से ऑटो चालकों के बीच आ जाने से वे लोग भी आश्चर्य चकित हो कर उनसे मुलाकात करने लगें। बता दें कि साकची का हर कोना उनके एस पी रहे कार्यकाल में सजग हुआ करता था। उनका ईमानदार और असामाजिक तत्वों के लिए खौफ का चेहरा आज भी आम लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़े हुए है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment