डॉ अजय कुमार ने राकेश साहू व अभिजीत सिंह को दी नयी जिम्मेदारी

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

कांग्रेस के जमशेदपुर लोकसभा प्रभारी डॉ अजय कुमार (पूर्व सांसद) ने जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत आने वाले व्यापार समूह से संबंधित सभी लोगों को जुडेगा भारत जीतेगा इंडिया कार्यक्रम के अनुरूप शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापार संगठनों और फुटपाथ विक्रेताओं से मिलकर उनके समस्याओं एवं उचित मुद्दों को जानने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव  राकेश साहू एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सिंह को संपर्क करने की जिम्मेदारी दी हैं। 

डॉ अजय कुमार ने इस जिम्मेदारी को पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के अध्यक्ष और कायकार्री अध्यक्ष के साथ मिलकर निभाने को कहा हैं। पूर्व सांसद डॉ अजय ने हर वर्ग के व्यापारी और सभी व्यापार संगठनों से संपर्क कर कार्यक्रम तय करने को कहा हैं। साथ ही वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित कर सभी कार्यक्रम के उपरांत उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा हैं। पार्टी में नयी जिम्मेदारी मिलने पर राकेश साहू एवं अभिजीत सिंह ने डॉ अजय कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। साथ ही उनके विश्वास पर खरा उतरने का उन्हें भरोसा दिलाया हैं।

Leave a Comment