डॉक्टर लाल पैथ लैब का मानगो ओल्ड पुरुलिया, रोड नंबर- 10 में हुआ उद्घाटन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 17 फरवरी, 2022

आज ओल्ड पुरुलिया रोड,रोड नंबर 10 स्थित अजवा पेसिफिक में डॉक्टर लाल पैथ लैब का कलेक्शन सेंटर का किया गया उद्घाटन। सेंटर का उत्घाटन डॉक्टर अनवर आलम खान ने फीता काट कर किया।समारोह में मुख्य रूप से डॉ अनवर आलम खान, इफ्तेखार आलम खान, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के मतीन उल हक अंसार, नेशनल कमिटी के सचिव सैयद मंसूर आलम, खुर्शीद खान, मास्टर मोइनुद्दीन अहमद मदनी, हाजी अयूब अली, एमडी फिरोज आलम, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर जहांजेब खान, ऑर्थो विभाग के डॉक्टर संदीप और डॉक्टर नफीस मौजूद थे।

डॉक्टर जहांजेब खान में बताया के इस पैथोलॉजी लैब में हर प्रकार की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन किया जाएगा। आए हुए लोगों ने नए सेंटर के उद्घाटन पर डॉ अनवर आलम खान और पुत्र इस्तकार आलम खान को बहुत-बहुत बधाई दी।

Leave a Comment