डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने मानगो निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान को बांधी राखी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |   झारखण्ड 

भाई बहन के प्रेम विश्वास का पावन पर्व है रक्षाबंधन। राखी के धागे में बहन का प्रेम, भाई के लिए मंगल कामनाएं होती है। भाई के मन में अपनी बहन की रक्षा का संकल्प होता है। ऐसी ही खास भाई बहन है मुख्तार आलम खान और निधि श्रीवास्तव। पिछले 22 वर्षों से हर राखी के दिन मुख्तार भाई अपने बहन निधि से राखी बंधवाना नहीं भूलते। डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल और मुख्तार आलम खान आजाद नगर पीस कमेटी के महासचिव एवं मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर हैं। दोनों समाज के लिए एक मिसाल है।  

हर साल की तरह इस साल भी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान को स्नेह के साथ राखी बांधी। बड़ी बहन और भाई का यह स्नेह सांप्रदायिक सौहार्द और पूरे समाज और देश के लिए एक उदाहरण है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment