डेंगू के रोकथाम हेतु जमशेदपुर अक्षेस की जांच टीम विजया गार्डेन पहुंची, किया जुर्माना

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

विजया गार्डेन मे कई लोगों के डेंगू से बीमार होने की खबर प्राप्त हो रही थी जिसपर संज्ञान लेते हुए उप प्रशासक पीयूष सिन्हा ने जांच टीम भेजी जिसने एक बड़े गढ्ढे में पानी इकट्ठा पाया साथ ही वहां ठोस कचड़ा भी फेंका जा रहा था। टीम ने एक लाख एवं बीस हजार का जुर्माना लगाया साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया। उप प्रशासक ने अपने सामने कचड़ा हटवाने का कार्य शुरू करवाया एवं मच्छर के प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग करवाने का निर्देश भी दिया।जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी ने टाटा यूआईएसएल के टीम से संपर्क कर कुछ घरों में भी जांच करवाई घरों में लार्वा के संकेत नहीं पाए गए। 

जांच टीम में नगर प्रबन्धक प्रकाश साहू, क्रिस्टिना कच्छप, एस डबल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार, कर संग्रहकर्ता दिलीप बारीक, कृष्णा राम, बी केशव, जवान एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल थे।

Leave a Comment