डुमरिया एमओआईसी को उपायुक्त ने किया शोकॉज, सभी बीडीओ/सीओ को सबर परिवारों का मैपिंग करने के दिए निर्देश।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 07 फरवरी, 2023 

जिले में निवास कर रहे आदिम जनजाति सबर परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले छह महीनों में नियमित रूप से आधार बनाना हो या, राशन कार्ड या स्वास्थ्य जांच, मच्छरदानी वितरण उनके गांव में कैम्प लगाकर नियमित प्रशासन की ओर से सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही। दंपाबेड़ा के सबर परिवारों के लिए भी पहाड़ के नीचे बिरसा आवास का निर्माण कराया गया है लेकिन वे यदा-कदा ही इसमें रहते हैं। प्रशासन द्वारा लगातार दंपाबेड़ा के सबर परिवारों को आवास में रहने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता रहा है। 

THE NEWS FRAME

डुमरिया के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत दंपाबेड़ा सुदूर दुर्गम क्षेत्र जंगल में पहाड़ी पर बसे सबरों का गांव हैं जहां पहाड़ पर करीब 2-3 किमी पैदल चढ़कर पहुंचा जाता है। सभी सबर परिवारों को डाकिया योजना के तहत घर-घर प्रत्येक माह खाद्यान्न पहुंचाया जाता है, जनवरी माह तक का खाद्यान्न सभी सबर परिवार को उपलब्ध कराया गया है। जिला के वरीय पदाधिकारियो में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भी आज दंपाबेड़ा में कैम्प कर रहे हैं, साथ ही बीडीओ डुमरिया के नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन भी पहुंची है । 

सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को उपायुक्त ने सबर परिवारों तक पहुंचने के दिए निर्देश  

THE NEWS FRAME

टुना सबर की हालत को देखते हुए दंपाबेड़ा में सबरों के लिए कैम्प लगाने के प्रति उदासीनता बरते जाने पर उपायुक्त द्वारा एमओआईसी डुमरिया को शो-कॉज करते हुए 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया गया है । साथ ही सभी बीडीओ एवं सीओ को प्रखंड अंतर्गत प्रत्येक पंचायत के सबर टोला में कुल सबर परिवारों की संख्या, स्त्री-पुरूष एवं बच्चों की संख्या, प्रखंड मुख्यालय से उसकी दूरी, पंचायतवार एवं टोलावार मैंपिंग करते हुए 10 दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया है।  

THE NEWS FRAME

जिले के सभी प्रखंडो में निवासरत 5259 सबर परिवारों तक प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करने तथा योजनाओं का लाभ उन्हें मिले इस बाबत उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को भी क्षेत्र भ्रमण में विशेष ध्यान देते हुए नियमित समीक्षा के निर्देश दिए हैं। शत प्रतिशत सबर परिवार राशन से आच्छादित हैं या नहीं इसकी जांच  करने, परिवार बढ़ने पर नए योग्य सदस्यों को नया राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं।  

विदित हो कि सभी प्रखंडों में भी दिनांक 01 फरवरी से 13 फरवरी तक सबर परिवारों के टोलों/ बस्तियों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अबतक चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, धालभूमगढ़ में कैम्प लगाया चुका है, डुमरिया के दंपाबेडड़ा में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर सबर परिवारों का स्वास्थ्य जांच  किया जा रहा वहीं एक अन्य कैम्प मुसाबनी प्रखंड, पटमदा, धालभूमगढ़, बोड़ाम में भी आयोजित किया गया है। 

कैम्प आयोजन की तिथि और स्थान : 

8 फरवरी को घाटशिला, 

9 फरवरी को पोटका, 

10 फरवरी को बोड़ाम, 

11 फरवरी को पटमदा तथा 

13 फरवरी को शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे सबर परिवारों के लिए भी कैम्प प्रस्तावित हैं । 

4 प्रखंडों में आयोजित कैम्प में अबतक बिरसा आवास के 30 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड नया/नवीकरण हेतु 16 आवेदन, स्वच्छ भारत मिशन शौचालय हेतु 32 आवेदन प्राप्त हुए, 23 का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, राशनकार्ड हेतु 12 आवेदन प्राप्त हुए, पेंशन के 10, नया आधार के 05, आधार में सुधार के 08, बैंक पासबुक 05, नियोजनालय को 11 आवेदन, केसीसी के 3 आवेदन, स्प्रे मशीन के 2 आवेदन, बकरा विकास के 02, श्रम विभाग के 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं वहीं कैम्प में 366 लोंगों का सामान्य स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया है।   

Leave a Comment