डी. एम. पी. एस. चांडिल के सीनियर सेकेंडरी को विषय-वस्तु एक्सपर्ट की मिलेगी विशेष सुविधा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

ह्यूमिद चांडिल स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल (C.B.S.E AFFILITED) पिछले 26 वर्षों से चल रहा है। आज के समय को देखते हुए एवं शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकी एवम् नई सोच के साथ दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में हर सुविधा देकर शिक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संपा बनर्जी और जीएम आर.के.शर्मा जी हैं। स्कूल के बारे में प्रिंसिपल श्रीमती संपा बनर्जी ने बताया की कक्षा 11 और 12 के बच्चों के लिए विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों के द्वारा पढ़ाये जाने के लिए अतिरिक्त SUBJECT EXPERTS जमशेदपुर से नियुक्त किए गए है। जिसमें इसमें MATH, CHEMISTRY, BIOLOGY, PHYSICS विषय की विशेष रूप से तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने आगे बताया की प्रायः देखा जा रहा है की बच्चे कोचिंग ज्वाइन करने के लिए बाहर जा रहे हैं, हमने जमशेदपुर से नामी SUBJECT EXPERTS को D.M.P.S में ही नियुक्त किये हैं ताकि बच्चों को चांडिल से बाहर न जाना पड़े। 

प्रेस के माध्यम से प्रिंसिपल शम्पा बनर्जी ने आज अभिवावकों से अपील करते हुए कहा है – हमारे स्कूल की इस व्यवस्था को अवश्य ध्यान दें एवं विस्तृत जानकारी स्कूल ऑफिस से प्राप्त करें। ताकि बच्चे विद्यालय में दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। हमारे विद्यालय में पुस्तकालय, प्रोयोगशाला विज्ञान, कंप्यूटर, प्लेग्राउंड स्पोर्ट्स (इंडोर, आउटडोर) को और विस्तृत कर रहे हैं। इसके साथ 21 वीं सदी के कौशल को लागू करते हुए शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ा रहे हैं। विद्यालय की शिक्षा प्रणाली को विकसित करने के लिए तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में NEP 2020 को पूरी तरह लागू किया गया है, तथा प्रायोगिक विज्ञान शिक्षा प्रक्रिया के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। 

वहीँ उन्होंने बाहर और दूर से आने वाले बच्चों के लिये विशेष तौर से कहा की  शिक्षा का माहौल देने के लिए D.M.P.S में पिछले वर्ष से छात्रावास प्रारम्भ किया गया है, यहाँ बच्चों को उच्च कोटि का खाना दिया जाता है, तथा उनके मनोरंजन के साधन, खेलकूद, इनडोर – आउटडोर  खेलों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ शाम को अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से पढ़ाया जा रहा है। जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। D.M.P.S में पढाई को आकषर्क बनाने के लिए स्मार्ट क्लास को और बढाया जा रहा है। अभिवावकों के अनुरोध पर छोटे बच्चों के लिए चांडिल सनसिटी में D.M.P.S  की जूनियर शाखा खोली गई है, जिसमे PRE NUR, NUR, LKG, UKG के बच्चों को आधुनिक तकनीकी द्वारा शिक्षा दी जा रही है, वहाँ भी SMART CLASS प्रारम्भ होने जा रहा है। विधालय की सुरक्षा तथा शिक्षक, स्टाफ़ एवं बच्चों के निरीक्षण हेतु C.C.T.V CAMERA लगे है। स्कूल पूरी तरह से C.C.T.V CAMERA के निरीक्षण में है, साथ ही 24 घंटे सिक्युरिटी गार्ड मौजूद रहते हैं। 

Leave a Comment