डीसी ने टुना सबर का लिया हाल, देर रात पहुंची सदर अस्पताल, चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 06 फरवरी, 2023

डीसी श्रीमती विजया जाधव ने देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर डुमरिया प्रखंड के दम्पाबेड़ा के टुना सबर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सकों को टुना सबर के चर्म रोग के बेहतर इलाज एवं अन्य सभी स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करते हुए बेहतर निगरानी के निर्देश दिए हैं। फिलहाल टुना सबर के हालत को देखते हुए नाक से पानी व बी कॉम्प्लेक्स दिया जा रहा है। उपायुक्त ने आशा एवं उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि टुना सबर जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिजनों के बीच लौटेंगे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment