डीसी जमशेदपुर ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी मुखिया के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग। सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभों के पालन हेतु दिए आदेश।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 04 जनवरी, 2023

उपायुक्त महोदया द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक 4 जनवरी 2023 को जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी मुखिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आहूत की गई जिसमें निम्नवत निर्देश दिए गए – 

1. पेंशन हेतु प्राप्त आवेदनों में से रिजेक्टेड लिस्ट का भौतिक सत्यापन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे |

2. दिव्यांगजन हेतु शिविर में भाग लेने हेतु ग्रामीणों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे |

3. त्रिस्तरीय पंचायतों को सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा भेजे गए पत्र के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सभी माननीय मुखिया को प्रत्येक माह में कम से कम एक बार सभी विभाग के साथ बैठक तथा पंचायत सचिवालय से ही ग्राम पंचायतों से संबंधित दैनिक कार्य निष्पादित करेंगे |

4. 15 वे वित्त आयोग मद अंतर्गत प्राप्त राशि से योजनाओं का क्रियान्वयन नियमानुसार  सुनिश्चित करेंगे |

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीपीएम जिला परिषद, सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक तथा सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया भाग लिए |

Leave a Comment