डीएसपी बनी धाविका हिमा दास।

THE NEWS FRAME

भारतीय धाविका हिमा दास को दिनांक 26 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को असम पुलिस में उप अधीक्षक यानी डीएसपी के पद से सुशोभित किया गया। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हिमा दास को नियुक्ति पत्र सौंप कर उनको सम्मानित किया।  इस खास मौके पर असम के पुलिस महानिदेशक, शीर्ष पुलिस अधिकारी तथा राज्य सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे।

इस मौके पर हिमा ने बताया कि पुलिस में जाना इनका बचपन का सपना था । जो आज सच साबित हो गया है। उन्होंने आगे कहा “यहां लोगों को पता है। मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही। स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था।

माँ दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी। मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं।”

आपको बता दें कि हिमा दास एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और जूनियर विश्व चैम्पियन की विजेता रह चुकी हैं। पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना कैरियर भी जारी रखेगी। 

हिमा ने कैरियर के बारे में आगे कहा- “मुझे सब कुछ खेलों की वजह से ही मिला है। मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी।”

Leave a Comment