समाज में पुलिस की छवि कैसी है यह तो सभी जानते हैं। लेकिन इन पुलिस वालों की तो बात ही अलग है। ये पुलिस कम समाजसेवी अधिक लगते हैं। वैसे पुलिस की नौकरी समाज की सेवा करना ही होता हैं किन्तु इनका जज्बा ही समाज में कुछ अलग कर दिखाने का हैं। साथ ही आपको बता दें देश में कई सामाजिक संस्थाएं सेवा दे रहीं है। जिसमें इन संस्थाओं का प्रयास सबसे हट कर होता हैं आइये इन समाजसेवियों से प्रेरणा लेते हुए इनकी सेवा की एक झलक देखते हैं।
आज दिनांक 18/2/2021 डीएसपी बिजय कुमार महतो द्वारा चिन्हित पटमदा के अप्पो गांव में स्वस्थ शिविर का आयोजन सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट, पूर्णिमा नेत्रालय तामुलिया, जेसीडीए के अध्यक्ष कमल कुमार और आजादनगर थाना शांति समिति के मुख्तार आलम खान के सहयोग से किया गया।
82 लोगों के आँख की जांच की गई जिसमें 23 लोगो को मोतियाबिंद की शिकायत बताई गई और उनका ऑपरेशन 23 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क करवाया जाएगा। इस क्रम में 12 आंख के मरीजों को चश्मे कि ज़रूरत थी जिसे सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के मोहम्मद युसूफ ने निशुल्क देने का वादा किया है। आँखों के जांच के लिए डॉक्टर नीतू यादव, प्रिया सिंह और जे मनीष राज ने अपनी सेवा दी।
डॉक्टर मोहम्मद आसिफ जनरल फिजिशियन ने इस शिविर में 146 मरीजों का ब्लड प्रेशर और स्वस्थ की जांच की गई जिसमें उन्हें दवा भी निशुल्क दिया गया ।
30 मरीजो के दांत कि जांच डॉक्टर मोहम्मद शाहबाज ने कि और उन्हें भी निशुल्क दवाई दी गई।इस शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए साइबर डीएसपी जय श्री कुजुर उपस्थित हुई। पटमदा सीएचसी के स्वस्थ कर्मी ने भी अपना योगदान दिया।
इस शिविर को कामयाब बनाने में मतिनुक हक़ अंसारी, मोइन उददीन अंसारी, मुमताज़ शरीक, शाहिद परवेज़, डॉक्टर ताहिर हुसैन, मोहम्मद कामरान खान बुंटी मेडिकल, अख्तर अली, पटमदा थाना प्रभारी एवम् पटमदा इंस्पेक्टर, मुखिया श्री खरेंद्र नाथ सिंह और मोहम्मद इनाम अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।