डिश चोरी करने वाले तीन अपराधी धराये।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 07/07/23 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा एक दुकान के बाहर रखे डिश को चूरा लिया था जिसके बाद दिनांक 08/07/2023 को वादी के लिखित आवेदन के आधार पर गालूडीह थाना कांड संख्या -17/23 दर्ज किया गया। कांड के अग्रिम अनुसंधान में दिनांक 09/07/23 को कांड मे चुराए डिश ओर उपयोग में लाए दो मोटरसाइकिल के साथ कांड के अभियुक्त दीपक कालिंदी, अमित कालिंदी, संभू पात्रो को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment