डिलीवरी ब्वॉय रिशु सिंह का हाल जानने उनके आवास गए विकास सिंह। कहा ऑनलाइन कुरियर कंपनी के डिलीवरी करने वाले लड़के का कंपनी कराएं अच्छी रकम का जीवन बीमा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

विगत दिनों मानगो के सहारा सिटी में ऑनलाइन पार्सल लेने के विवाद में घायल हुए फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय रिशु सिंह का हाल जानने उनके आवास गये भाजपा नेता एवं समाजसेवी विकास सिंह। रिशु ने आपबीती बताते हुए घटना की जानकारी दी और रो पड़ा। उसने कहा कि भैया भगवान की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से आज मैं आप सभी के बीच जीवित हूं। इस मौके पर विकास सिंह ने फ्लिपकार्ट प्रबंधक से दूरभाष में बात कर रिशु को स्वस्थ होने तक तनख्वाह देने की बात कही, उन लोगों ने उनकी बात को सहर्ष स्वीकार किया।

उन्होंने सभी कुरियर कंपनी के मालिकों से निवेदन किया है की सभी डिलीवरी करने वाले लड़कों का अच्छी रकम वाली जीवन बीमा अवश्य कराएं। क्योंकि लड़के अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए हर मौसम में दिन हो या रात मोटरसाइकिल से सड़कों पर घूम कर डिलीवरी करते हैं। इनके बारे में उन कंपनियों को सोचना चाहिए, क्योंकि इनकी बदौलत ही उनकी कम्पनियाँ आज खड़ी हैं। 

Leave a Comment