डिमना झील में मनाया गया “झील में अदब” के नाम से विश्व उर्दू दिवस

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी 9 नवंबर 2023 को अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन के तत्वाधान में विश्व उर्दू दिवस आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम डिमना झील दो नावों पर आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम को झील में अदब का नाम दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महान शायर अनवर अदीब ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार जयनंदन जी सम्मिलित हुए। 

इस कार्यक्रम में हिंदी तथा उर्दू के कथाकार डॉ अख्तर आजाद को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उसके बाद झील में ही एक मुशायरा आयोजित हुआ जिसमें शायरों ने अपनी गजलें पेश कीं। मुशायरा में जिन शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं उनमें प्रो अहमद बद्र, गौहर अजीज, शीला कुमारी  वालीउल्लाह वली, सद्दाम गनी, सफीउल्लाह सफी, फरहान खान फरहान, शोएब अख्तर तथा सरफराज शाद के नाम प्रमुख हैं। 

कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ हसन इमाम मलिक (स्पोर्ट्स मैनेजर, टाटा स्टील) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह विश्व उर्दू दिवस इतने अनोखे अंदाज में मनाया गया इसके लिए मैं सबसे पहले अर्बन सर्विसेज फेडरेशन, जमशेदपुर को धन्यवाद देता हूं उसके बाद उन्होंने श्री जिरेन टोपनो (हेड अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन, टाटा स्टील), गुरुवारी हेंब्रम (मैनेजर अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन) हिना (मैनेजर अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन) तथा एवरेस्ट की चोटी फतह करने वाले श्री हेमंत गुप्ता (हेड एडवेंचर) का आभार व्यक्त किया तथा सभी शायरों को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग के बिना यह अनोखा कार्यक्रम होना संभव नहीं था। इस कार्यक्रम में डॉ जफर साहब, डॉ जकी अख्तर (प्राध्यापक करीम सिटी कॉलेज) पूर्व डीएसपी तथा साहित्य प्रेमी श्री फोजैल अहमद और सैयद साजिद परवेज की उपस्थिति विशेष रही।

Leave a Comment