जमशेदपुर। पूर्वी के कांग्रेस के प्रत्याशी डा.अजय कुमार ने रविवार को ट्वीट कर डीजीपी अजय कुमार सिंह से बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने डीजीपी से कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है ताकि वो चुनाव में प्रचार से दूर रहें. डा. अजय ने डीजीपी से बीजेपी के गुंडागर्दी के खिलाफ कार्रवाई कर उस पर अंकुश लगाने की मांग ताकि जमशेदपुर पूर्वी में विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो सके.
इस संबंध में डा. अजय ने कहा कि हार की डर से भाजपा द्वारा हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं ईमानदारी से कार्य करता हूं एवं ईमानदारी से चुनाव लड़ रहा हूं. जनता का प्यार मेरे साथ है. मुझे और कुछ नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को सुरक्षित एवं विकसित बनाना मेरा लक्ष्य है. शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार मेरी प्राथमिकताएं हैं. 25 वर्षों के कुशासन से मुक्ति के लिए जनता को निर्णय लेना होगा.
बीजेपी का घटिया आचरण!
संवैधानिक तरीके से चुनाव लड़ने की हिम्मत तो कभी रही नहीं बीजेपी में.
अब जमशेदपुर में भाजपा के गुंडे मेरे समर्थकों को धमकी दे रहे हैं कि मेरे चुनाव प्रचार में ना जाएं.
मैं इसकी निंदा करता हूं और @JharkhandPolice के डीजीपी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी… pic.twitter.com/lvZerM7pkd
— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) November 3, 2024