डा. अजय को मिल रहा लोगों का समर्थन टिनप्लेट,भुईंयाडीह और भालूबासा में चला जनसम्पर्क अभियान

जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने बुधवार को टिनप्लेट, भुईंयाडीह और भालूबासा में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि इस बार अजय कुमार को बोट करेंगे. लोगों डा. अजय का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. 25 वर्षों के कुशासन का जिक्र करते हुए लोगों ने इससे मुक्ति दिलाने की डा. अजय से की.

THE NEWS FRAME

मौके पर डा. अजय ने कहा कि जमशेदपुर से गुंडागर्दी हटाने के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करुंगा. सीएम मॉडल स्कूल औऱ नियमित रुप से मेडिकल कैंप का आयोजन मेरी पहली प्राथमिकता है. वहीं महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : राइट टू एजुकेशन लागू कराने वाले डॉ. उमेश कुमार का संघर्ष जारी, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सभी सामुदायिक केंद्र में रोजगार अधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा. सुरक्षित एवं विकसित जमशेदपुर बनाना मेरा सपना है जो आपके समर्थन और सहयोग से ही पूरा होगा. बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है.

बस्तियों में उच्च स्तरीय नागरिक सुविधा उपलब्ध कराउंगा. आप लोगों ने मेरे संसदीय कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को देखा है. 24 घंटे विधायक कार्यालय का संचालन किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में आपकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment