डा. अजय कुमार ने किया नामांकन, कहा “एक परिवार के आतंक से शहर को कराएंगे मुक्त”

जमशेदपुर । पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डा.अजय कुमार ने गुरुवार को एसडीओ कार्यालय में नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामाश्रय प्रसाद, प्रस्तावक पी. एन. झा और रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा उपस्थित रहे.

अजय कुमार ने दो सेट में नामांकन किया. इससे पहले अपने कार्यकर्ताओं के साथ डा. अजय कुमार ने गोलमुरी चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किए, उसके बाद वहां से आमबगान मैदान पहुंचे. वहां डा. अजय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. तत्पश्चात जुलूस के तौर नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंचे.

यह भी पढ़ें : भाजपा से निष्कासित सरयू राय को अब भाजपा समर्थन करेगी : सुधीर कुमार पप्पू

नामांकन के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए डा. अजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में विगत 25 वर्षों से एक ही परिवार का शासन रहा है.

इस परिवार के आतंक और भय से लोगों को मुक्ति दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है. जो बीजेपी परिवारवाद का विरोध करती रहीं आज वहीं परिवारवाद का नायाब उदाहरण प्रस्तुत कर रही है. केवल कोल्हान में पत्नी, बेटा और बहु को टिकट देकर बीजेपी ने सिद्ध कर दिया कि परिवार का अर्थ सही अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई का बेटा बाबुलाल सोरेन और राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू ही होता है.

डा.अजय ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है. मालिकाना हक केवल जमशेदपुर की समस्या नहीं बल्कि यह पूरे प्रदेश की एक बड़ी महत्वपूर्ण समस्या है. यदि लोगों ने समर्थन दिया तो मालिकाना हक के लिए एक आयोग गठित कर इस समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किया जाएगा.

जमशेदपुर पूर्वी में संगठित और असंगठित मजदूरों की एक बड़ी तादाद रहती है. उनके स्वास्थ्य सुविधा के लिए जमशेदपुर में एक ईएससीआई अस्पताल का निर्माण करना मेरी प्रतिबद्धता है. वहीं सरकारी स्कूलों को अपग्रेड कर मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल बनाना, जहां सीबीएससी की पढ़ाई होगी.

डा.अजय ने कहा कि मेरे घर पर आएंगे तो होगी चाय, बिस्कुट और आपका काम वहीं रघुवर दास के घर जाएंगे तो मिलेगा गाली, गलौज और थकान.

Leave a Comment